चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी/ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने माउंट किलिमंजारो फतह कर लौटी उत्तराखण्ड की बेटी देवयानी सेमवाल को रूद्राक्ष का पौधा देकर सम्मानित किया और भविष्य में सफलतापूर्वक आरोहण के लिये आशीर्वाद दिया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि इसी सप्ताह भारत की बेटी स्टार शाटलर पी वी सिंधु ने बैडमिंटन वॉर्ड चैंपियनशिप में भारत को पहला गोल्ड दिलाकर हम सभी को गौरवान्वित किया है। बेटी हिमा दास जिसने भारत को पाँच गोल्ड मेडल दिये और जो पैसा मिला उसमें से भी आधा पैसा बाढ़ पीडितों की सेवा में लगा दिया और देवयानी सेमवाल ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो को फतह कर उत्तराखण्ड, भारत का नाम रोशन किया यह है भारत की बेटियाँ। हमें गर्व है अपनी इन बेटियों पर वास्तव में ये बेटियाँ देश की शान और हमारा मान है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि भारत की बेटियों ने हमेशा से ही भारत को गौरवान्वित किया है बात चाहे गार्गी वाचकन्वी की हो या विदुषी मदालसा की हो या फिर आज की बेटी सिंधु हो, हिमा दास हो या देवयानी ये बेटियां भारत की शान है और हम भारतीयों का गर्व है। उन्होने बेटियों से आह्वान किया कि बेटियाँ सपने देखे और उसे पूरा भी करे। स्वामी जी महाराज ने कहा कि बेटियों को सम्मान दे; अवसर दे और संसाधन प्रदान करें ताकि वे हर क्षेत्र में ऊँची उड़ान भर सकें। उन्होने कहा कि बेटियों को अवसर प्रदान करे ताकि उनकी कल्पना, कल्पना न रह जायें, उनका सपना, सपना न रह जायें उन्हें जीवन की हर ऊँचाई को छूने का अवसर प्रदान करे। उन्होनेे कहा कि आज के युग में बेटियों को ''संरक्षण नहीं, संसाधन चाहियें'' क्योंकि वे प्रतिभाशाली और अद्म्य साहसी हैं।
स्वामी जी ने कहा कि सरकार 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और अनेक ऐसे अभियान चला रही है परन्तु बेटियों को सुरक्षित रखना समाज की सोच पर निर्भर करता है। बेटी है तो बेटे है, बेटी नही तो न बेटे होंगे न बहु होगी न कुछ और। सारे रिस्ते ही बेटी के कारण है इसलिये बेटी बचाओ और बेटियों को पढ़ाओ। समाज की सोच बदलेगी तो ही बेटियों का संघर्ष, प्रतिभा और चुनौतियाँ दिखाई देंगी। भारतीय महिलाओं की उपलब्धियों की सूची बहुत बड़ी है बस उस पर गौर करने की जरूरत है, वे किसी से कमतर नहीं है बस उन पर विश्वास करने की आवश्यकता है।'
माउंट किलिमंजारो फतह कर आयी देवयानी सेमवाल ने परमार्थ निकेतन गंगा तट पर होने वाली दिव्य आरती में सहभाग कर आगामी आरोहणों के लिये माँ गंगा और स्वामी जी महाराज से आशीर्वाद लिया।। देवयानी सेमवाल गांव मूल रूपसे मुखवा गंगोत्री उत्तरकाशी उत्तराखंड की बेटी ने अफ्रीका दीप के तंज़ानिया मे स्थित माउन्ट किलिमंजारो (5895) पर अभियान मिशन पॉसिबल के टीम लीडर नरेंद्र सिंह यादव हरियाणा व अनिल कुमार उत्तरप्रदेश के साथ 24/7/2019 को पहुंचकर विश्व का सबसे बड़ा तिरंगा (30म45 मीटर )फहराकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।।
माउंट किलिमंजारो फतह कर लौटी देवयानी ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से लिया आशीर्वाद